साईं बावनी | Sai Bavani in Hindi PDF Download | Lyrics

दोस्तों आज हम आपको साईं बावनी ( Sai Bavani ) की पूरी PDF देने वाले हैं क्योंकि आप Sai Bavani in Hindi PDF Download लिंक की सहायता से इससे आप अपनी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं

तो जो भी साईं भक्त हैं इसे पूरे तरीके से सुने और पढ़ें क्योंकि इसमें साईं भगवान के 52 स्तुति दी गई है जिसे रोज पढ़ने से आपको लाभ मिलता है

Contents

Sai Bavani Lyrics in Hindi 👇 Play

sai bavani lyrics in hindi pdf

Sai Bavani in Hindi PDF

प्रिय भक्त गण आप लोगों ने साईं भगवान के तो लिरिक्स सुने ही होंगे जो कि दोस्तों मैंने ऊपर दिया है जिसे आप लोगों ने सुना है तो दोस्तों उन्हीं लिरिक्स को मैंने यहां पर जो कि एक लिखावट के रूप में दिया गया है जिसे आप लोग यदि पढ़ना चाहते हैं तो इसे पढ़ सकते हैं और इसे सुबह उठ करके रोज पढ़ने से बहुत ही ज्यादा मन को शांति मिलती है sai bavani lyrics in hindi pdf download

Download Now

साईं बावनी | Sai Bavani in Hindi PDF Download

जय ईश्वर जय साईं दयाल, तू ही जगत का पालनहार ॥1॥

दत्त दिगंबर प्रभु अवतार, तेरे बस में सब संसार ॥2॥

ब्रह्म्च्युत शंकर अवतार, शरणागत का प्राणधार ॥3॥

दर्शन दे दो प्रभु मेरे, मिटा दो चौरासी फेरे ॥4॥

कफनी तेरी इक साया, झोली काँधे लटकाया ॥5॥

नीम तले तुम प्रकट हुए, फ़कीर बन के तुम आए ॥6॥

कलयुग में अवतार लिया, पतित पावन तुने किया ॥7॥

शिर्डी गाँव में वास किया, लोगों का मन लुभा लिया ॥8॥

चिलम थी शोभा हाथों की, बंसी जैसे मोहन की ॥9॥

दया भरी थी आँखों में, अमृतधारा बातों में ॥10॥

धन्य द्वारका वो माई, समा गए जहाँ साईं ॥11॥

जल जाता है पाप वहां, बाबा की है धुनी जहाँ ॥12॥

भूला भटका मैं अनजान, दो मुझको अपना वरदान ॥13॥

करुणा सिंध प्रभु मेरे, लाखों बैठे दर पे तेरे ॥14॥

अग्निहोत्री शास्त्री को, चमत्कार तुने दिखलाया ॥15॥

जीवनदान शामा पाया, ज़हर सांप का उतराया ॥16॥

प्रलयकाल को रोक लिया, भक्तो को भय मुक्त किया ॥17॥

महामारी को बेनाम किया, शिर्डी पूरी को बचा लिया ॥18॥

प्रणाम तुझको मेरे ईश, चरणों में तेरे मेरा शीश ॥19॥

मन की आस पूरी करो, भव सागर से पार करो ॥20॥

भक्त भीमाजी था बीमार, कर बैठा था सौ उपचार ॥21॥

धन्य साईं की पवित्र उदी, मिटा गयी उसकी क्षय व्याधि ॥22॥

दिखलाया तुने विट्ठल रूप, काका जी को स्वयं स्वरुप ॥23॥

दामू को संतान दिया, मन उसका संतुष्ट किया ॥24॥

कृपानिधि अब कृपा करो, दीनदयालु दया करो ॥25॥

साईं बावनी | Sai Bavani in Hindi PDF Download

तन मन धन अर्पण तुमको, दे दो सद्दगति प्रभु मुझको ॥26॥

मेधा तुझको ना जाना था, मुस्लिम तुमको माना था ॥27॥

स्वयं तुम बन के शिव शंकर, बना दिया उसको किंकर ॥28॥

रौशनाई की चिरागों से, तेल के बदले पानी से ॥ 29॥

जिसने देखा आँखों हाल, हाल हुआ उसका बेहाल ॥30॥

चाँद भाई था उलझन में, घोड़े के कारण मन में ॥31॥

साईं ने की ऐसी कृपा, घोड़ा फिर से पा सका ॥32॥

श्रद्धा सबुरी मन में रखो, साईं साईं का नाम रटो ॥33॥

पूरी होगी मन की आस, कर लो साईं का नित्य ध्यान ॥34॥

जान के खतरा तात्या का, दान दी अपनी आयु का ॥35॥

ऋण बायजा का चुका दिया, तुने साईं कमाल किया ॥36॥

पशु पक्षी पर तेरी लगन, प्यार में तुम थे उनके मगन ॥37॥

सब पर तेरी रहम नज़र, लेते सब की खुद ही खबर ॥38॥

शरण में तेरे जो आया, तुने उसको अपनाया ॥39॥

दिए हैं तुने ग्यारह वचन, भक्तों के प्रति लेकर आना ॥40॥

कण कण में तू है भगवान, तेरी लीला शक्ति महान ॥41॥

कैसे करूँ तेरे गुणगान, बुद्धिहीन मैं हूँ नादान ॥42॥

दीन दयालु तुम हो दाता, हम सबके तुम हो भ्राता ॥43॥

कृपा करो अब साईं मेरे, चरणों में लो अब तुम्हारे ॥44॥

सुबह शाम साईं का ध्यान, साईं लीला के गुणगान ॥45॥

दृढ़ भक्ति से जो गायेगा, परम पद को वह पायेगा ॥46॥

हर दिन सुबह और शाम को, गाये साईं बावनी को ॥47॥

साईं देंगे उसका साथ, लेकर हाथों में हाथ ॥48॥

अनुभव तृप्ति के यह बोल, शब्द बढे हैं ये अनमोल ॥49॥

यकीन जिसने मान लिया, जीवन उसने सफल किया ॥50॥

साईं शक्ति विराट स्वरुप, मनमोहक साईं का रूप ॥51॥

गौर से देखो तुम भाई, बोलो जय सदगुरु साईं ॥52॥

Sai Bavani Lyrics

Sai Bavani in Hindi PDF Download

जो भी लोग साईं बावनी की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह लोग नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप Sai Bavani in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते हैं

क्योंकि दोस्तों आपको मालूम ही होगा कि शिर्डी के साईं भगवान कितने दयालु प्रवृत्ति के थे लोग उन पर बहुत ज्यादा अत्याचार भी किए लेकिन उनके द्वारा दिए गए कष्ट को झेलते गए तो ऐसे भगवान को आपको नित्य प्रतिदिन पूजा पाठ करनी चाहिए

दोस्तों यह देखा गया है कि साईं बावनी को जो लोग नित्य प्रतिदिन पढ़ते हैं और साईं भगवान में आस्था और विश्वास के साथ लगे रहते हैं उनका हमेशा भला ही होता है क्योंकि साईं भगवान की कृपा हमेशा अपने भक्तों पर टिकी रहती है और साईं भगवान कभी भी अपने भक्तों को कष्ट में नहीं छोड़ सकते हैं

आप इसे भी पढ़ें 👇

श्रीमद भागवत कथा

Conclusion; Sai Bavani in Hindi PDF

दोस्तों मेरा नाम हरिश्चंद्र है और मैं हमेशा भक्ति भाव के चीजों को लाता रहता हूं जिसे आप लोग पढ़ कर के बहुत ही की पूरी पीडीएफ दी है ज्यादा साईं बावनी महसूस करते होंगे इसी के साथ दोस्तों आज मैंने आपके लिए Sai Bavani in Hindi PDF को लेकर आया हूं मैं जिसे आप लोगों ने बहुत ही अच्छी तरीके से पढ़ा होगा और इसकी पूरी पीडीएफ को भी डाउनलोड कर चुके होंगे

यदि दोस्तों आपको साईं बावनी के लिरिक्स और पीडीएफ के बारे में किसी प्रकार की समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपके प्रत्येक सवालों का जवाब दूंगा

क्या साई बाबा भगवान थे या वे भी ढोंगी थे

साईं बाबा ने हमेशा मानवता प्रेम स्नेह और दयालुता का भाव उत्पन्न किया है जोकि वे इन्हीं को अपना धर्म भी मानते हैं जो भी लोग साईं बाबा के पास आते थे उन्हें अपनी शरण में ले लेते लेते थे जिसके कारण शिर्डी का साईं बाबा और भक्तों के लिए भगवान है

साईं बाबा ना ही भगवान से नाही ढोंगी थे वह एक सच्चे इंसान और लोगों का उपकार करने वाले व्यक्ति थे लेकिन जो व्यक्ति में प्रेम स्नेह दयाल था का भाव हो वह किसी भगवान से कम नहीं हो सकता अर्थात साईं बाबा एक इंसान के रूप में ही भगवान थे


साईं बाबा किसकी पूजा करते थे?

साईं बाबा ने हमेशा लोगों के उपकार के बारे में सोचा है लोगों से प्रेम करना सिखाया करते थे वही उनका धर्म था और वही उनकी पूजा थी साईं बाबा लोगों के उपचार के बारे में सोचते रहते थे वह किसी लोगों की प्रत्यक्ष रूप से पूजा नहीं करते थे लेकिन वह हमेशा गुरु का बहुत ही ज्यादा सम्मान करते थे

यदि किसी भी प्रकार की कॉपीराइट सामग्री हमारे वेबसाइट पर है तो कृपया आप हमें जरूर मेल करे 24 घंटे के अंदर उसे डिलीट कर दूंगा- [email protected] If any kind of copyrighted material is on our website, please mail us, I will delete it within 24 hours.- [email protected]

Leave a Comment